रायगढ़, 23 सितम्बर 2025।
छत्तीसगढ़ कृषि स्नातक शासकीय कृषि अधिकारी संघ के प्रांतीय आह्वान पर रायगढ़ जिले के ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारी आज अपनी 9 सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर एक दिवसीय अवकाश लेकर जिला मुख्यालय में धरना प्रदर्शन किया।
धरना स्थल पर बड़ी संख्या में अधिकारी सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक उपस्थित रहे और अपनी मांगों को लेकर शासन का ध्यान आकृष्ट किया। इससे पूर्व प्रथम चरण में 8-9 सितम्बर को काली पट्टी लगाकर कार्य किया गया था तथा 15 सितम्बर को अधिकारियों ने तहसीलदार एवं अनुविभागीय अधिकारियों के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा था।
धरना स्थल से संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी एवं कृषि विकास अधिकारियों की मांगें पूरी नहीं की जातीं, तब तक आंदोलन जारी रहेगा। उन्होंने शासन से कर्मचारी एवं कृषक हित में लंबित मांगों की शीघ्र पूर्ति की अपील की।
संघ के कार्यकारी जिलाध्यक्ष सुशील कुमार चौरसिया ने बताया कि यह आंदोलन चरणबद्ध तरीके से आगे बढ़ेगा और मांगें पूरी न होने की स्थिति में आगे उग्र आंदोलन की रणनीति अपनाई जाएगी।
