रायगढ़: ग्राम पंचायत दियागढ़, विकासखण्ड लैलूंगा के चिंगारी गांव के ग्रामीणों ने शासकीय माध्यमिक शाला के शिक्षक गांधीराम राठिया के खिलाफ कलेक्टर से शिकायत की है। ग्रामीणों का कहना है कि शिक्षक बच्चों और जनप्रतिनिधियों के साथ अनुचित व्यवहार करते हैं।
शिक्षक द्वारा बच्चों को कहा जाता है कि “आप गरीब परिवार से हो, कुछ भी नहीं कर सकते।” इसके अलावा बच्चों के साथ छुवाछूत जैसे भेदभावपूर्ण व्यवहार किए जाने की भी शिकायत की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि जब उन्होंने इसकी शिकायत जनप्रतिनिधियों से करने की कोशिश की, तो शिक्षक ने धमकी दी कि शिकायत करने पर रिपोर्ट थाना में दर्ज कर दी जाएगी। इस कारण कोई भी शिकायत नहीं कर पा रहा है।
ग्रामीणों का कहना है कि इस शिक्षक के स्कूल में बने रहने से बच्चों का भविष्य खतरे में है और वे अशिक्षित रह जाएंगे।
ग्रामीणों ने कलेक्टर और जिला शिक्षाधिकारी रायगढ़ से शिक्षक गांधीराम राठिया को हटाने की मांग की है।
