रायगढ़। कापू थाना क्षेत्र अंतर्गत एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। ग्राम कुनकुरी घुचापारा निवासी सुखनाथ राठिया (45 वर्ष) ने थाना कापू में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि दिनांक 20 सितंबर 2025 की शाम करीब 6:40 बजे वह ताजबाबा बस से कापू आ रहा था। उसी बस में उसके गांव की भारती यादव अपने पति रामसागर यादव (36 वर्ष) के साथ बैठी थी।
रिपोर्ट के अनुसार, कापू के मुर्रा फैक्टरी के पास पहुंचने पर आरोपी रामसागर यादव ने पत्नी पर चरित्र संदेह को लेकर झगड़ा शुरू कर दिया और इसी दौरान शिकायतकर्ता को बस से घसीटकर नीचे उतार दिया। आरोपी ने जमीन पर पटककर लात-घूंसों और मुक्कों से बुरी तरह पीटा, गाली-गलौज करते हुए जान से मारने की धमकी भी दी।
हमले में पीड़ित को सिर पर गंभीर चोट लगी और वह बेहोश हो गया। बाद में उसे सरकारी अस्पताल कापू में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज जारी है। पीड़ित ने इलाज के बाद 21 सितंबर को थाना कापू पहुंचकर FIR दर्ज कराई।
घटना को बस के कंडक्टर और फैक्टरी के आस-पास मौजूद लोगों ने भी देखा और बीच-बचाव किया। पुलिस ने आरोपी रामसागर यादव के खिलाफ 115(2)-BNS, 296-BNS एवं 351(2)-BNS के तहत अपराध दर्ज कर विवेचना में लिया है।
