जशपुर में बेटे ने पिता को पत्थर से मारकर उतारा मौत के घाट – पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर भेजा जेल
जशपुर। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के ग्राम आगडीह में एक बेटे ने घरेलू विवाद के चलते अपने पिता की पत्थर से हत्या कर दी। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।
जानकारी के अनुसार, मृतक बंधु राम मजदूरी कर परिवार चलाता था। उसका बेटा दीपक राम (25 वर्ष) आए दिन उससे विवाद करता था। घटना की रात भी पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा हुआ। गुस्से में आकर दीपक ने पत्थर से अपने पिता के सिर, नाक और कनपटी पर वार कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सुबह ग्रामीणों ने शव को गांव के ही एक व्यक्ति के घर के सामने देखा। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और पंचनामा कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। डॉक्टर की रिपोर्ट में सिर पर गंभीर चोट से मौत की पुष्टि हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपराध स्वीकार करते हुए बताया कि पिता अक्सर उसे काम न करने और घर में पड़े रहने की बात कहकर डांटते थे। इसी बात को लेकर हुए विवाद में उसने यह कदम उठाया। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर भी जप्त कर लिया है।
आरोपी दीपक राम के खिलाफ बीएनएस की धारा 103(1) के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार किया गया और बाद में न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
पुलिस अधीक्षक जशपुर शशि मोहन सिंह ने बताया कि आरोपी बेटे को जेल भेजा जा चुका है और मामले की आगे जांच की जा रही है।