सीतापुर 100 बिस्तरीय अस्पताल में डायलिसिस यूनिट का शुभारंभ – मरीजों को मिलेगा बड़ा लाभ, विधायक रामकुमार टोप्पो ने दी बधाई
सीतापुर।
सीतापुर विधानसभा क्षेत्र के लिए सोमवार का दिन ऐतिहासिक साबित हुआ। लंबे समय से जिस सुविधा का इंतज़ार क्षेत्र की जनता कर रही थी, वह सपना अब साकार हो गया है। सीतापुर 100 बिस्तरीय अस्पताल में अत्याधुनिक डायलिसिस यूनिट की शुरुआत हो चुकी है।
इस सुविधा के शुरू होने से अब किडनी रोग से जूझ रहे मरीजों को बड़ी राहत मिलेगी। पहले उन्हें इलाज के लिए अंबिकापुर, रायगढ़ या बिलासपुर जैसे दूरस्थ जिलों तक भटकना पड़ता था। लेकिन अब डायलिसिस जैसी जीवनरक्षक सुविधा उन्हें अपने ही शहर में उपलब्ध होगी।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने इस अवसर पर क्षेत्र की जनता को हार्दिक बधाई दी। उन्होंने कहा—
“हमारा संकल्प है कि सीतापुर की जनता को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ उनके घर के पास मिलें। अब किसी मरीज को डायलिसिस के लिए सैकड़ों किलोमीटर का सफर नहीं करना पड़ेगा।”
इस उपलब्धि का श्रेय छत्तीसगढ़ के माननीय स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल और मुख्यमंत्री विष्णु देव साय को जाता है। उनके सतत मार्गदर्शन और सहयोग से ही यह सुविधा सीतापुर को मिली है।
डायलिसिस यूनिट की शुरुआत के साथ सीतापुर अब स्वास्थ्य सुविधाओं के क्षेत्र में नई ऊँचाइयों को छू रहा है। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में यहाँ—विशेषज्ञ चिकित्सकों की नियुक्ति,आधुनिक मशीनों की उपलब्धता स्वास्थ्य सेवाओं का और विस्तार किया जाएगा।
विधायक रामकुमार टोप्पो ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में सीतापुर चौमुखी विकास की ओर अग्रसर है—बेहतर स्वास्थ्य सेवाएँ,मज़बूत अधोसंरचना,युवाओं को रोज़गार और शिक्षा,ग्रामीण इलाकों तक पहुँचती सुविधाएँ
जनप्रतिनिधियों के इन प्रयासों से यह स्पष्ट है कि आने वाले समय में सीतापुर न केवल स्वास्थ्य सेवाओं का केंद्र बनेगा बल्कि विकास की नई मिसाल भी पेश करेगा।