क्राइमन्यूज

जादुई कलश के नाम पर करोड़ों की ठगी! जशपुर पुलिस ने चार शातिर ठगों को दबोचा, दो फरार – भोले–भाले ग्रामीणों से वसूले 1.94 करोड़ रुपए, रकम और बढ़ने की संभावना

12 सितंबर 2025 जशपुर पुलिस ने एक सनसनीखेज ठगी का खुलासा करते हुए चार ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने “जादुई कलश” के नाम पर हजारों ग्रामीणों से करोड़ों रुपए ऐंठ लिए। पुलिस के मुताबिक ठगों ने फर्जी “आर.पी. ग्रुप कंपनी” बनाकर भोले-भाले ग्रामीणों को यह झांसा दिया कि उनके पास मिला एक जादुई कलश विदेशों में अरबों का बिकेगा और उसकी कमाई का लाभ कंपनी से जुड़े हर सदस्य को मिलेगा।

ग्रामीणों को बताया गया कि हर सदस्य को 1 से 5 करोड़ रुपए तक अनुदान मिलेगा, बशर्ते वे सदस्यता शुल्क, सिक्योरिटी मनी और प्रोसेसिंग फीस के रूप में 25 हजार से 70 हजार रुपए तक जमा करें। इस झांसे में आकर जशपुर, सरगुजा, रायगढ़, कोरबा और बिलासपुर जिलों के हजारों लोग फंस गए।

पुलिस जांच में अब तक करीब 1 करोड़ 94 लाख रुपए की ठगी सामने आई है, जबकि रकम और भी बढ़ने की संभावना है।
आरोपियों से दस्तावेज, मोबाइल और एक कार जब्त की गई है, जिनकी कुल कीमत लगभग 13 लाख रुपए है।
मामले में चार आरोपी गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिए गए हैं, जबकि दो आरोपी अब भी फरार हैं।

गिरफ्तार आरोपी
राजेंद कुमार दिव्य (46 वर्ष) – निवासी ग्राम जोरहा डबरी, जिला कोरबा, वर्तमान निवास रायपुर।

तुरेंद्र कुमार दिव्य उर्फ मनीष कुमार (38 वर्ष) – निवासी ग्राम जोरहा डबरी, जिला कोरबा, वर्तमान निवास बालको नगर, कोरबा।

प्रकाश चंद्र धृतलहरे (40 वर्ष) – निवासी ग्राम गोढ़ीकला, थाना पत्थलगांव, जिला जशपुर।

उपेंद्र कुमार सारथी (56 वर्ष) – निवासी लीचीरमा, थाना सीतापुर, जिला सरगुजा।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शशि मोहन सिंह के निर्देश पर एसडीओपी पत्थलगांव धुर्वेश कुमार जायसवाल के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की गई। टीम ने बिलासपुर, कोरबा और सीतापुर में दबिश देकर चारों आरोपियों को दबोचा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button