क्राइमन्यूजरायगढ़

जूटमिल पुलिस की बड़ी कार्रवाई : झगड़ा–विवाद करने वाले 5 आरोपी गिरफ्तार, धारा 170 BNSS के तहत भेजे गए जेल

रायगढ़, 11 सितम्बर।
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के दिशा-निर्देशन में जूटमिल पुलिस ने शांति व्यवस्था बिगाड़ने वालों पर सख्त कार्रवाई की है। अलग-अलग तीन मामलों में कुल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर धारा 170, 126, 135(3) BNSS के तहत एसडीएम न्यायालय पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेजा गया।

🔴 पहला मामला – एफसीआई गोदाम क्षेत्र
यहां गोविंदा सिंह पिता मदन सिंह (30 वर्ष) अपने मोहल्ले के एक व्यक्ति से झगड़ा कर रहा था। जांच के दौरान मौके पर पहुंचे पुलिस स्टाफ के सामने ही उसने गाली-गलौज और गवाहों को धमकी दी। तत्काल कार्रवाई करते हुए पुलिस ने उसे हिरासत में लिया।

🔴 दूसरा मामला – छातामुड़ा चौक
यहां फेरीवाले तीन युवक – शाहीन खान (30), राजिन खान (27) और आरिफ खान (19), निवासी सागर (मध्यप्रदेश) वर्तमान में रायगढ़ में रह रहे थे, रहवासियों से विवाद पर उतर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button