📍 जशपुर | 07 सितम्बर 2025
👉 गणेश विसर्जन में शामिल भीड़ पर बोलेरो चढ़ाकर चार लोगों की जान लेने वाले आरोपी चालक सुखसागर दास को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
🔴 हादसा 02 सितम्बर की रात थाना बगीचा क्षेत्र के ग्राम जूरुडांड में हुआ था। करीब 100-150 ग्रामीण गणेश प्रतिमा विसर्जन में शामिल थे, तभी नशे में धुत चालक ने अपनी बोलेरो (CG 15 CR 1429) भीड़ पर चढ़ा दी।
⚠️ घटना में मौके पर ही 3 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि इलाज के दौरान एक और व्यक्ति की मौत हो गई। यानी इस दर्दनाक हादसे में कुल 4 ग्रामीणों की मौत हुई।
👮 पुलिस कार्रवाई:
✔️ आरोपी सुखसागर दास (32 वर्ष, निवासी कुदमुरा, थाना नारायणपुर) को हादसे के दिन ही हिरासत में लिया गया।
✔️ इलाज के बाद पुलिस ने उसे विधिवत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया।
✔️ बोलेरो वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया।
✔️ आरोपी पर BNS की धारा 281, 125(A), 105 के तहत अपराध दर्ज।
🗣️ एसएसपी जशपुर शशि मोहन सिंह का बयान:
“नशे में वाहन चलाने वालों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा, पुलिस सख्त कानूनी कार्रवाई करेगी।”