हेलमेट अनिवार्य किए बिना नहीं बिकेंगे दोपहिया वाहन – रायपुर SSP डॉ. लाल उमेद सिंह की डीलर्स संग बैठक में बड़ा निर्णय”
रायपुर, 3 सितंबर।
सड़क हादसों में लगातार हो रही मौतों पर अंकुश लगाने के लिए रायपुर पुलिस ने बड़ा कदम उठाया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉ. लाल उमेद सिंह ने दोपहिया वाहन विक्रेताओं के साथ बैठक कर यह स्पष्ट निर्देश दिए कि अब वाहन के साथ हेलमेट बेचना अनिवार्य होगा।
यातायात कार्यालय में आयोजित इस महत्वपूर्ण बैठक में रायपुर जिले के 51 वाहन डीलर्स उपस्थित रहे। साथ ही रायपुर ऑटो डीलर्स एसोसिएशन के उपाध्यक्ष कैलाश खेमानी एवं एमजी रोड व्यापारी संघ के अध्यक्ष संजय जदवानी भी शामिल हुए। बैठक में क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी आशीष देवांगन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. प्रशांत शुक्ला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात/प्रोटोकॉल) डॉ. अनुराग झा, तथा उप पुलिस अधीक्षक सतीश ठाकुर और गुरजीत सिंह भी मौजूद रहे।
एसएसपी डॉ. सिंह ने कहा कि वाहन विक्रेता जिस तरह ग्राहकों को गाड़ी खरीदने के लिए प्रेरित करते हैं, उसी प्रकार उन्हें सुरक्षा और हेलमेट की आवश्यकता के लिए भी जागरूक करें। उन्होंने निर्देश दिए कि—
वाहन खरीदते समय ग्राहक से उसकी उम्र, ड्राइविंग लाइसेंस और उपयोग की जानकारी अवश्य लें।
स्पीड बाइक बेचते समय उसके सभी सुरक्षा फीचर्स, ब्रेक सिस्टम और सुरक्षित स्पीड सीमा की जानकारी दें।
युवाओं में बढ़ते स्टंट और रील बनाने की प्रवृत्ति को देखते हुए विक्रेता सुरक्षा जागरूकता को प्राथमिकता दें।
एसएसपी ने साफ चेतावनी दी कि अब बिना हेलमेट और सुरक्षा जानकारी दिए दोपहिया वाहन बेचना गंभीर लापरवाही मानी जाएगी। यह कदम केवल चालान या कार्रवाई के लिए नहीं, बल्कि सड़क हादसों में होने वाली मौतों को रोकने के लिए है।