“सैनिक स्कूल अंबिकापुर का 17वाँ स्थापना दिवस: गरिमामयी उपस्थिति में गूँजे सैनिक जीवन के जज़्बात”
अंबिकापुर। सैनिक स्कूल अंबिकापुर के 17वें स्थापना दिवस का आयोजन आज भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ शासन के माननीय मंत्री रामविचार नेताम तथा विशिष्ट अतिथि राजेश अग्रवाल ने अपनी उपस्थिति से समारोह को गौरवान्वित किया।
कार्यक्रम में सांसद चिंतामणि महाराज, विधायक प्रबोध मिंज, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो एवं अंबिकापुर महापौर मंजूषा भगत भी शामिल हुए और अपने विचारों से आयोजन की गरिमा को और बढ़ाया।
इस यादगार क्षण ने न केवल उपस्थित लोगों को प्रेरणा दी बल्कि पूर्व सैनिकों एवं कैडेट्स को भी उनके गौरवशाली जीवन की झलक दिखा दी।
मुख्य अतिथियों ने सैनिक स्कूल की उपलब्धियों को याद करते हुए कहा कि यह संस्थान राष्ट्र के भविष्य के लिए समर्पित और अनुशासित कैडेट्स तैयार करने में निरंतर अग्रसर है। वहीं, पूर्व सैनिकों ने मंच से अपने अनुभव साझा किए जिससे पूरा माहौल भावुक और गर्व से ओतप्रोत हो गया।