रायगढ़, 30 अगस्त 2025 लैलूंगा थाना पुलिस ने एक बार फिर अपने जज़्बे और फुर्ती से इलाके में गूंज मचा दी है। थाना प्रभारी निरीक्षक रोहित बंजारे के नेतृत्व में पुलिस ने लूटपाट की दो बड़ी वारदातों का खुलासा कर दो कुख्यात बदमाशों को सलाखों के पीछे पहुंचा दिया। कार्रवाई में पुलिस ने दो मोटरसाइकिलें जब्त की हैं जिनकी कीमत करीब 1 लाख रुपये आँकी गई है।
📌 पहला मामला (27 अगस्त की रात)
बसंत भोय और उसका साथी नेहरू भोय पेट्रोल भरवाकर राजपुर जा रहे थे, तभी दो बदमाशों ने गाली-गलौज कर उनकी प्लेटिना बाइक (CG-13 BD 7696) लूट ली। मामले में अपराध क्रमांक 224/2025 दर्ज कर जांच शुरू की गई।
📌 दूसरा मामला (26 जून)
पूछताछ में पकड़े गए आरोपी विक्की सारथी ने एक और लूट का राज खोला। उसने अपने तीन साथियों के साथ सावन पैंकरा से HF-Delux बाइक (CG-13 Z-2614) और तीन मोबाइल फोन लूटने की बात स्वीकार की।
👉 पुलिस ने विक्की सारथी और उसके साथी हनीस राठौर को गिरफ्तार कर दोनों बाइक बरामद कर ली हैं, जबकि अन्य तीन आरोपी अब भी फरार हैं।
🔒 गिरफ्तार आरोपी1
. विवेकी उर्फ विक्की सारथी (29 वर्ष) निवासी इंदिरानगर वार्ड, लैलूंगा।
2. हनीस राठौर (21 वर्ष) निवासी इंदिरानगर वार्ड लैलूंगा, मूल निवासी शिवपुरी (म.प्र.)।
🛵 बरामदगी
HF-Delux (CG-13 Z-2614) – ₹40,000
प्लेटिना (CG-13 BD 7696) – ₹60,000
💡 थाना प्रभारी रोहित बंजारे की सूझबूझ और टीमवर्क से पुलिस ने लैलूंगा क्षेत्र में फैले दहशत पर बड़ा प्रहार किया है। इस कार्रवाई से आमजन में भरोसा बढ़ा है और अपराधियों को कड़ा संदेश मिला है कि अपराध कर बचना अब नामुमकिन है।