क्राइमन्यूजरायगढ़

घरघोड़ा पुलिस का बड़ा खुलासा – मोबाइल चोरी गैंग का पर्दाफाश, 3 गिरफ्तार, 19 मोबाइल बरामद

रायगढ़, 29 अगस्त – घरघोड़ा पुलिस ने मोबाइल चोरी के मामले में बड़ी कार्यवाही करते हुए 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 19 नग चोरी के मोबाइल और 1100 रुपये नगद बरामद किए, जिनकी कुल कीमत लगभग डेढ़ लाख रुपये आंकी गई है।

मामला 18-19 अगस्त की रात का है, जब कुडुमकेला मेन रोड स्थित बेहरा मोबाइल दुकान से दो नए मोबाइल चोरी हुए थे। जांच के दौरान पुलिस ने मुख्य आरोपी दीपक झरिया (19 वर्ष) को पकड़ा, जिसने चोरी स्वीकार की और बताया कि उसने मोबाइल रायगढ़ के दुकानदारों को बेचे हैं।

आरोपी की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की रकम और मोबाइल बरामद किए। साथ ही चोरी के मोबाइल खरीदने के आरोप में मोबाइल दुकान संचालक अंकुश अग्रवाल (30 वर्ष) और यश बंसल (29 वर्ष) को भी गिरफ्तार किया गया। दोनों ने चोरी की संपत्ति जानते हुए मोबाइल खरीदने की बात स्वीकार की।

तीनों आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

🔴 गिरफ्तार आरोपी

1️⃣ दीपक झरिया (19 वर्ष), ग्राम कुडुमकेला, थाना घरघोड़ा
2️⃣ अंकुश अग्रवाल (30 वर्ष), निवासी बेनीकुंज, रायगढ़
3️⃣ यश बंसल (29 वर्ष), निवासी ढिमरापुर चौक, रायगढ़

📱 कुल बरामदगी

19 मोबाइल फोन (क़ीमत ₹1,50,000)

नगदी ₹1,100

👮 पुलिस की अपील

थाना प्रभारी निरीक्षक कुमार गौरव साहू ने आम जनता से अपील की है कि हमेशा अधिकृत दुकान से ही बिल के साथ मोबाइल खरीदें। बिना बिल के मोबाइल लेने पर न सिर्फ ठगी और धोखाधड़ी का खतरा रहता है, बल्कि चोरी की संपत्ति खरीदने का आरोप भी लग सकता है।

पुलिस ने चेतावनी दी है कि चोरी के मोबाइल की खरीद–फरोख्त करने वालों के खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button