
सीतापुर विधानसभा में 75 साल के बाद पहली बार भाजपा के विधायक रामकुमार टोप्पो यहां से जीत हासिल कर विधायक बने हैं,इस से पूर्व विधायक रामकुमार टोप्पो देश की सेना में सेवा दे रहे थे,सेना में सेवा देते हुए उन्हें देश के सम्माननीय राष्ट्रपति जी ने वीरता पदक से सम्मानित किया,इसके साथ ही उन्होंने अपने कार्य और प्रतिभा से अनेक मेडल और पदक हासिल किया,उनकी देश भक्ति और सेवा को देखते हुए सीतापुर के युवा साथियों ने उन्हें सीतापुर के विधायक के रूप में देखना चाहा,जिस पर सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने अपनी सेना की सेवा को बीच में ही छोड़ दिया और युवाओं के आह्वान पर राजनैतिक के क्षेत्र में कदम रखा,उन्होंने भाजपा विधायक प्रत्याशी बन कर यहां के,15 साल के विधायक और 5 साल के मंत्री को हराते हुए यहां के विधायक का पद संभाला,आजादी के बाद यह पहला मौका था जब भाजपा ने यहां जीत हासिल किया,आज विधायक रामकुमार टोप्पो का कार्यकाल लगभग 1 वर्ष पूर्ण हुआ है,और अपने क्षेत्र में कर रहे विकास कार्यों और जन हितैषी सोच के कारण उनको छत्तीसगढ़ के लोकप्रिय विधायकों के टॉप 10 की सूची में शामिल किया गया है,
सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो ने एक साल के दौरान अपने विधानसभा क्षेत्र में शिक्षा के स्तर में सुधार और विकास कार्यों की झड़ी लगा दी है,एक दैनिक अखबार ने छत्तीसगढ़ के विधायकों के कार्यकाल का सर्वे करा कर सूची जारी किया है,
जिसमें विधायक रामकुमार टोप्पो,भाजपा विधायकों की टॉप 10 की सूची में शामिल हैं